कांग्रेस का बड़ा हमला : राज्यपाल ‘RSS-BJP का लाबादा” छोड़ें और महाविकास अघाड़ी को सरकार बनाने का न्योता दें

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)का लबादा छोड़ें और शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की घटनाओं से राष्ट्रपति की भूमिका भी सवालों में आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 6:50 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)का लबादा छोड़ें और शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की घटनाओं से राष्ट्रपति की भूमिका भी सवालों में आ गयी है. संवाददाता सम्मेलन में तिवारी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के गठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ को महाराष्ट्र में स्थायी सरकार के लिए आमंत्रित करेंगे. राज्यपाल आरएसएस-भाजपा का लबादा छोड़ें.

मनीष तिवारी ने कहा, अवैध तरीके से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बने लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. हमें उम्मीद है कि राज्यपाल अपने पद का दायित्व निभायेंगे. इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, जनमत को अगवा करने वालों के अल्पमत की पोल खुल ही गयी. अब साफ है कि भाजपा में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है. उन्होंने कहा, देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफ मांगनी चाहिए. उनकी सरकार झूठ व दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी गिर गयीझझ. सुरजेवाला ने कहा, आज का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की जबाबदेही भी सुनिश्चित करने का है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी फडणवीस का इस्तीफा स्वीकार करें और शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें.

उन्होंने सवाल किया, महाराष्ट्र में प्रजातंत्र का तमाशा क्यों बनाया? राज्यपाल को कठपुतली की तरह इस्तेमाल क्यों किया? राष्ट्रपति की गरिमा को ठेस क्यों पहुंचायी? कांग्रेस नेता ने कहा, नरेंद्र मोदी व अमित शाह जबाब दें कि देश के मंत्रिमंडल को पंगु क्यों बनाया? दलबदल और खरीद फरोख्त का नंगा तांडव क्यों? एक अल्पमत की सरकार बना इतने दिन तक बहुमत का ड्रामा क्यों? भ्रष्टाचार के मुकदमे वापस क्यों लिये? संविधान की धज्जियां क्यों उड़ायी?

Exit mobile version