नयी दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल एयरोनॉटिक्स सोसायटी द्वारा फेलोशिप से सम्मानित किया गया है. जानकारी के मुताबिक जी सतीश रेड्डी बीते 100 सालों में पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं जिन्हें यूके की रॉयल एयरोनॉटिक्स सोसायटी ने इस फेलोशिप से सम्मानित किया है.

इन उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं जी सतीश रेड्डी

जानकारी के मुताबिक जी सतीश रेड्डी को स्वदेशी हथियारों के निर्माण, उनका विकास तथा सही स्थान पर उनकी तैनाती में उल्लेखनीय योगदान के लिए उपरोक्त सम्मान दिया गया है. जी सतीश रेड्डी को भारत में विविध मिसाइल प्रणाली के विकास, एयरोस्पेस व्हीकल, गाइडेड हथियार और एवियोनिक्स तकनीक का विकास करने के लिए जाना जाता है.