Maharashtra Govt Formation: खट्टर ने फड़णवीस, अजित पवार को बधाई दी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को क्रमश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा. खट्टर ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले फड़णवीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 4:06 PM
an image

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को क्रमश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा.

खट्टर ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले फड़णवीस को बधाई दी. उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार को भी बधाई दी.

उन्होंने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास के नित नये आयाम छुएगा. महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से जारी गतिरोध के बाद सियासी उलटफेर के बीच फड़णवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं.

Exit mobile version