शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होना चाहिए, महाराष्ट्र की जनता की भी यही इच्‍छा : संजय राउत

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि महाराष्‍ट्र में शिवसेना का ही मुख्‍यमंत्री होगा. उन्‍होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, शिवसेना का मुख्‍यमंत्री बनना चाहिए, महाराष्‍ट्र की जनता की यही इच्‍छा है. संजय राउत ने महाराष्‍ट्र में सरकार गठन में हो रही देरी के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 9:43 PM
an image

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि महाराष्‍ट्र में शिवसेना का ही मुख्‍यमंत्री होगा. उन्‍होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, शिवसेना का मुख्‍यमंत्री बनना चाहिए, महाराष्‍ट्र की जनता की यही इच्‍छा है.

संजय राउत ने महाराष्‍ट्र में सरकार गठन में हो रही देरी के बारे में कहा, जब 3 दल सरकार बनाने को लेकर बढ़ते हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है. यह प्रक्रिया आज से आरंभ हो गयी है.

राउत ने कहा, अगले 2 से 5 दिनों के अंदर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी. गौरतलब हो भाजपा के साथ मुख्‍यमंत्री पद को लेकर रार के बाद शिवसेना सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और एनसीपी से समर्थन का आग्रह किया है. तीनों पार्टियों के बीच कई दिनों से बैठकों का दौर जारी है. फिलहाल महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन लागू है.

Exit mobile version