नयी दिल्लीः महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. कहाजा रहा है कि पवार महाराष्ट्र के किसान संकट से पीएम को अवगत कराने के लिए मिले, लेकिन अटकलें राज्य में नए सत्ता समीकरण को लेकर लग रही हैं. हालांकि शिवसेना ने इस मुलाकात को सामान्य बताया है और किसी प्रकार की खिचड़ी पकने की बात से इनकार किया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि हमलोगों के कहने पर ही शरद पवार महाराष्ट्र के किसानों से जुड़ी दिक्कतों को लेकर पीएम से गए। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले राज्यसभा के 250वें सत्र के मौके पर एनसीपी की तारीफ कर सबको चौंका दिया था.