गुवाहाटीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अिमत शाह पर निशाना साधा है. असम कांग्रेस की बैठक में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में बहुत ही शक्तिशाली अस्त्र है जिसका इस्तेमाल वो विरोधियों पर हमेशा करते हैं. इस अस्त्र का नाम है त्रिशूल. जयराम नरेश ने ‘प्रवर्तन निदेशालय’, ‘सीबीआई’ और ‘आयकर विभाग’ के रूप में त्रिशूल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा, त्रिशूल की तीन नोकें क्या हैं? वे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग हैं. वे अपने विरोधियों पर प्रहार करने के लिए इन्हीं तीन नोकों का उपयोग करते रहते हैं. राज्य सभा सदस्य रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस इसका विरोध करती है और संविधान के मार्गदर्शन में ऐसा करती रहेगी. बता दें कि जयराम नरेश का यह बयान तब आय़ा है जब नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) से उन्हें बाहर निकाल दिया.
मोदी सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि अब एनएमएमएल, नागपुर मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी बन गया है. बता दें, तीन कांग्रेसी नेताओं की जगह बीजेपी नेता अनिर्बन गांगुली, गीतकार प्रसून जोशी और पत्रकार रजत शर्मा को सदस्य बनाया गया है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मोदी मीनार’ बदहवास तरीके से ऊपर की ओर बढ़ रही है और यह अक्षमता की प्रतीक है.