‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्लीः जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल गुरुवार शाम भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचीं. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. मर्केल 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी. इस दौरान भारत और जर्मनी के बीच कई समझौते होंगे. मर्केल का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया.
Delhi: German Chancellor Angela Merkel receives ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan pic.twitter.com/e1dI9yZMgf
— ANI (@ANI) November 1, 2019
राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान जर्मनी की चांसलर ऐंगेला मर्केल राष्ट्रगान के दौरान बैठी रहीं. स्वास्थ्य कारणों के आधार पर उन्हें यह विशेष छूट दी गई. राष्ट्रगान के बाद उन्होंने पीएम मोदी का हाथ मिलाकर अभिवादन किया और भारतीय प्रतिनिधि दल से भी मुलाकात की.
German Chancellor Angela Merkel at Rashtrapati Bhawan in Delhi: I am delighted to be here in India. Germany-India are linked by very close ties. We have great respect for this vast country and its diversity. pic.twitter.com/i3g3Or62yK
— ANI (@ANI) November 1, 2019
राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर का हाथ मिलाकर अभिवादन किया और उन्हें वहां मौजूद कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से मिलवाया. राष्ट्रगान के बाद मर्केल ने भारतीय दल से मुलाकात की जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. जर्मनी के प्रतिनिधि दल के सदस्यों से पीएम मोदी का परिचय खुद मर्केल ने कराया.
मर्केल पांचवें आईजीसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सह-अध्यक्षता करेंगी. पीएम मोदी और मर्केल के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हो सकती है और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. मर्केल अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से भी मिलेंगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘हमारे संबंधों की रणनीतिक संरचना को समृद्ध करते हुए एंजेला मर्केल भारत दौरे की शुरुआत करते हुए दिल्ली पहुंचीं, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 5वें आईजीसी (अंतर सरकारी विमर्श) की सह अध्यक्षता करेंगी। यह एक साल में दोनों नेताओं के बीच पांचवीं बैठक होगी.
Enriching the strategic texture of our relationship.
German Chancellor Angela Merkel arrived in Delhi beginning her State visit to India during which she, along with PM @narendramodi will co-chair the 5th 🇮🇳- 🇩🇪 IGC.This would be the 5th meeting between the leaders within a year pic.twitter.com/Ie1lfafGf6
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 31, 2019