नयी दिल्ली : हरियाण में सरकार गठन से पहले जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला तिहाड़ से बाहर आ गये हैं. उन्‍हें दो हफ्तों का फरलो मिला है.

गौरतलब हो अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद थे. दिलचस्प बात यह है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा के समर्थन से भाजपा हरियाणा में सरकार गठन जा रही है.

भाजपा, हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बहुमत से थोड़ा पीछे रह गई थी. दुष्यंत भाजपा को समर्थन को लेकर शुक्रवार को अपने दस विधायकों से मुलाकात से कुछ पहले जेल में अपने पिता से मिले थे.

महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल के मुताबिक, अजय चौटाला को दो सप्ताह के लिए फरलो दिया गया है और यह रविवार से शुरू हो जाएगा. अजय चौटाला अपने पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद थे. 2013 में अजय, उनके पिता, दो आईएएस अधिकारियों समेत 53 अन्य लोगों को शिक्षक भर्ती घोटाले तथा अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया था.