‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला. राजनीति तेज है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. भारतीय जनता पार्टी निर्दलीय विधायकों की तरफ देख रही है तो कांग्रेस जेजेपी के 10 विधायकों की तरफ. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कहा है पिक्चर अभी बाकी है.
मीडिया से बात करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, जो निर्दलीय खट्टर सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं वे अपनी राजनीतिक कब्र खुद खोद रहे हैं. वे लोग जनता का भरोसा तोड़ रहे हैं. हरियाणा की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. जनता उन्हें जूतों से मारेगी हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि हम निर्दलीय विधायकों से लगातार संपर्क में हैं.
दूसरी तरफ जेजेपी के नेताओं ने कहा है कि हम दोनों पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं. किसके साथ जाना है, यह फैसला पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला विधायकों से बात से बात करने के बाद ही लेंगे. दूसरी तरफ हुड्डा ने अपील की है दुष्यंत जल्द फैसला लें. कांग्रेस की उम्मीदें अभी टूटी नहीं हैं और पिक्चर अभी बाकी है.