गोपाल कांडा ने कहा- मेरी रगों में बहता है आरएसएस का खून, भाजपा को बिना शर्त समर्थन

नयी दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने वाले हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि उनका परिवार आरएसएस के साथ है, उनकी रगों में आरएसएस का खून बहता है. साथ ही कि उनके ऊपर आज कोई आरोप नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 1:45 PM
नयी दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने वाले हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि उनका परिवार आरएसएस के साथ है, उनकी रगों में आरएसएस का खून बहता है. साथ ही कि उनके ऊपर आज कोई आरोप नहीं लगा है. उन्होंने 306 के केस को फर्जी केस बताया है.
बता दें कि एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा दो आत्महत्याओं के मामले में गोपाल कांडा मुख्य आरोपी हैं.मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा परिवार आरएससएस से जुड़ा है. मेरे खिलाफ घोटाले की बातें गलत हैं. मेरी जिंदगी में एक ही झूठा केस दर्ज हुआ.
कांग्रेस सरकार ने 306 का केस किया था. बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दे रहा हूं. मोदीजी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. गोपाल कांडा ने यह भी कहा कि उनके पिता ने 1926 में आरएसएस जॉइन की थी और उनका पूरा परिवार आरएसएस के साथ है.

Next Article

Exit mobile version