सुभाष चोपड़ा दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष और कीर्ति आजाद चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नियुक्त

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने सुभाष चोपड़ा को अपनी दिल्ली इकाई का अध्यक्ष और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चोपड़ा और आजाद की नियुक्ति की. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 7:34 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने सुभाष चोपड़ा को अपनी दिल्ली इकाई का अध्यक्ष और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया है.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चोपड़ा और आजाद की नियुक्ति की. गौरतलब है कि चोपड़ा पहले भी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं. वह कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर आजाद ने इस नियुक्ति के साथ लंबे समय बाद दिल्ली की राजनीति में वापसी की है. भाजपा में रहते हुए वह दरभंगा से सांसद रहे. उनके पिता भगवत झा आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.

Exit mobile version