ओडिशा विधानसभा पर धरना दे रही महिला के टेंट में घुसकर रेप की कोशिश

भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा के पास बहन के साथ धरने पर बैठी महिला के साथ बलात्कार करने के प्रयास में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना रविवार रात की है. कोरापुट जिले के लामतापुट निवासी दोनों महिलाएं तंबू के भीतर बैठी थीं. आरोपी तंबू के भीतर घुसा और उनमें से एक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2019 9:24 PM
an image

भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा के पास बहन के साथ धरने पर बैठी महिला के साथ बलात्कार करने के प्रयास में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना रविवार रात की है. कोरापुट जिले के लामतापुट निवासी दोनों महिलाएं तंबू के भीतर बैठी थीं.

आरोपी तंबू के भीतर घुसा और उनमें से एक के साथ बलात्कार का प्रयास किया. दूसरी महिला तुरंत भाग कर पास ही बनी पुलिस चौकी पहुंची.

पुलिस ने बताया कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को घटना में एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने का संदेह है.

पुलिस ने यह नहीं बताया कि महिलाएं किस बात को लेकर धरने पर बैठी थीं. फिलहाल दोनों बहनों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

Exit mobile version