नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के पीएम प्रविंद जुगन्नाथ ने संयुक्‍त रूप से मॉरिशास में मेट्रो एक्सप्रेस ऑपरेशन और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया.

मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस और ईएनटी अस्पताल परियोजनाओं के संयुक्त वीडियो उद्घाटन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत और मॉरीशस दोनों विविध और जीवंत लोकतंत्र हैं, जो हमारे लोगों और साथ ही हमारे क्षेत्र और विश्व में शांति के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मॉरीशस के पीएम ने कहा, भारत के समर्थन और सहायता के बिना हम न केवल मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, बल्कि न्यू ईएनटी अस्पताल जैसी परियोजनाओं को लागू करने में इतनी तेजी से आगे बढ़े होते. इसके लिए मॉरीशस की जनता हमेशा भारत का आभारी रहेगी.