फोन टैपिंग मामला : बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त के घर CBI की छापेमारी

बेंगलुरु: बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के आवास पर सीबीआई की तलाशी जारी है. कांग्रेस-जदएस गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में नेताओं और नौकरशाहों के फोन टैपिंग के मामले में कुमार के घर पर छापेमारी हो रही है. बीएस येदियुरप्पा नीत सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये थे. दरअसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 5:24 PM
an image

बेंगलुरु: बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के आवास पर सीबीआई की तलाशी जारी है. कांग्रेस-जदएस गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में नेताओं और नौकरशाहों के फोन टैपिंग के मामले में कुमार के घर पर छापेमारी हो रही है. बीएस येदियुरप्पा नीत सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये थे.

दरअसल जदएस के अयोग्य ठहराये गये विधायक एएच विश्वनाथ ने एचडी कुमारस्वामी सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 300 से ज्यादा लोगों की फोन पर हुई बातचीत टैप की और जासूसी की. वह जदएस के अध्यक्ष रह चुके हैं और अब बागी हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने इस मामले की जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस के साइबर क्राइम शाखा से मामले को अपने हाथों में लेकर अगस्त में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पत्र में कहा गया है, सरकार के संज्ञान में यह आया है कि ऐसी शंकाएं हैं कि सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टी के कई नेताओं, उनके सगे-संबंधियों और अधिकारियों के फोन अवैध तरीके से टैप किये गये थे.

Exit mobile version