हमले की तैयारी में जैश के आतंकी, पीएम मोदी और डोभाल निशाने पर, एयर फोर्स बेस के आसपास हो सकता है आत्मघाती हमला
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बड़ी साजिश रच रहा है. खबरों की मानें तो यह संगठन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल को निशाना बना सकता है जिसको लेकर वह आतंकवादियों का विशेष दस्ता तैयार कर रहा है. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार जैश जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बड़ी साजिश रच रहा है. खबरों की मानें तो यह संगठन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल को निशाना बना सकता है जिसको लेकर वह आतंकवादियों का विशेष दस्ता तैयार कर रहा है. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार जैश जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने से नाराज है और वह इसका बदला लेना का प्लान तैयार कर रहा है.
Top Govt Sources: IAF bases in Srinagar, Awantipora, Jammu, Pathankot, Hindon have been put on high alert at orange level. Senior officers are reviewing security arrangements 24×7 to tackle the threat. The alert has emanated after agencies monitored movements of Jaish terrorists. https://t.co/kRdDAQPzXV
— ANI (@ANI) September 25, 2019
एयर फोर्स बेस के आसपास हो सकता है आत्मघाती हमला
खुफिया सूत्रों के हवाले से इंटेलिजेंस एजेंसियों को सूचना मिली है कि जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 8 से 10 आतंकवादी एयर फोर्स बेस के आसपास आत्मघाती हमला कर सकते हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार जैश ने देश के 30 बड़े शहरों पर हमले की धमकी दी है. इन शहरों में जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर और लखनऊ शामिल है. 30 शहरों के साथ ही चार हवाई अड्डों पर भी जैश ने हमले की धमकी दी है.सूत्रों की मानें तो श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडन में भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डे पर हाई अर्ल्ट जारी किया गया है. धमकी से निपटने के लिए उच्च अधिकारी 24 घंटे सुरक्षा का जायजा लेने में जुटे हुए हैं.
जैश आतंकवादियों का विशेष दस्ता
पीएम मोदी और डोभाल पर हमला करने के लिए जैश आतंकवादियों का विशेष दस्ता बना रहा है जिसमें उसकी मदद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक मेजर कर रहा है. बताया जा रहा है कि एक विदेशी खुफिया एजेंसी को जैश के पाकिस्तानी आतंकवादी शमशेर वाणी और उसके आका के बीच हुई लिखित बातचीत की जानकारी मिली है. उसी विदेशी एजेंसी के द्वारा भारत के खुफिया अधिकारियों हमले की जानकारी मिली है.
सितंबर महीने में एक बड़े आतंकवादी हमले की योजना
इस बाबत अंग्रेजी अखबार ने टाइम्स ऑफ इंडिया ने आज खबर प्रकाशित की है. अखबार ने विदेशी एजेंसी से प्राप्त इनपुट देखने की बात लिखी है. इस इनपुट में सितंबर महीने में एक बड़े आतंकवादी हमले की योजना का जिक्र है. इनपुट के सामने आने के बाद जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर और लखनऊ समेत कुल 30 अतिसंवेदनशील शहरों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. यही नहीं, एनएसए डोभाल की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी है.