ED ने शरद पवार के भतीजे अजीत पर कसा शिकंजा, महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला मामले में दर्ज किया केस

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 8:48 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के तुल्य मानी जाने वाली प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की गयी है. यह मामला मुंबई पुलिस की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और सहकारी बैंक के 70 पूर्व पदाधिकारियों का नाम है. यह मामला ऐसे समय दर्ज हुआ है, जब राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.

Exit mobile version