आये थे सबसे लंबे, संगीतमय और धमाकेदार ”फार्ट” निकालने, फिर जानिये मंच पर चढ़ते ही क्या हुआ…?

अहमदाबाद : ‘पाद’ या फार्ट एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही लोग अपनी नाक पर बरबस ही हाथ रख लेते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरत होगी कि गुजरात में आयोजित पाद प्रतियोगिता में बड़े-बड़े सूरमाओं और जांबाजों की हवा निकल गयी. पिछले साल एक विमान में फार्ट अटैक की वजह से उस विमान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 6:51 PM
an image

अहमदाबाद : ‘पाद’ या फार्ट एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही लोग अपनी नाक पर बरबस ही हाथ रख लेते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरत होगी कि गुजरात में आयोजित पाद प्रतियोगिता में बड़े-बड़े सूरमाओं और जांबाजों की हवा निकल गयी. पिछले साल एक विमान में फार्ट अटैक की वजह से उस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ी थी. दरअसल, गुजरात के सूरत में रविवार को अपनी तरह के अनोखे ‘पाद’ मुकाबले का आयोजन किया गया. इस मुकाबले में भाग लेने वालों को ‘सबसे लंबी’, ‘सबसे धमाकेदार’ और ‘सबसे संगीतमय’ पाद छोड़नी थी.

देश में पहली बार हुए पदेड़ुओं के इस मुकाबले में तीन श्रेणियों में ट्रॉफियां दी जानी थी और तीनों श्रेणियों के मुकाबले का नामकरण कुछ इस तरह से किया गया था, ‘‘सबसे लंबी पाद ट्रॉफी’, ‘सबसे धमाकेदार पाद ट्रॉफी’ और ‘सबसे संगीतमय पाद ट्रॉफी’, लेकिन मजे की बात यह है कि सारे पदेड़ुओं को ऐन मौके पर शर्म आ गयी और मुकाबले में आखिरी में केवल तीन पदेड़ू ही उतरे और ये भी कोई कमाल नहीं दिखा पाये.

मुकाबले के मानदंडों पर खरा नहीं उतरने के कारण किसी भी पदेड़ू को ट्रॉफी नहीं दी जा सकी. देश में बतायी जा रही अपनी तरह की यह पहली प्रतियोगिता विफल साबित हुई, क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाले तीन प्रतियोगी पाद नहीं छोड़ पाये और उनकी ‘हवा’ निकल गयी. केवल तीन ही जांबाज ऐसे थे, जो हमेशा ही हंसी मजाक का विषय बनने वाले ‘पाद’ से जुड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शर्म छोड़कर हिम्मत दिखाते हुए आगे आये थे.

आयोजक यतिन संगोई ने बताया कि वेसु क्षेत्र में स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए 60 लोगों ने ‘सबसे लंबी’, ‘सबसे तेज’ और ‘सबसे सुरीली’ पाद का प्रदर्शन करने के लिए पंजीकरण कराया था. हालांकि, रविवार को आयोजन स्थल पर मात्र 20 लोग ही पहुंचे. संगोई ने बताया कि इसमें से तीन व्यक्ति ही अपनी शर्म और संकोच छोड़कर मंच पर आये. ये अलग बात है कि इन तीनों की ही हवा खिसक गयी. इस मुकाबले को देखने के लिए 70 लोगों के साथ कुछ मीडिया चैनल वाले भी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए तीन ट्रॉफी रखी गयी थी, लेकिन इसमें से कोई भी ट्रॉफी बांटी नहीं जा सकी. हालांकि, इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगियों को उपहार प्रदान किये गये. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी मंच पर जाने को तैयार नहीं थे, क्योंकि उन्हें संभवत: शर्म आ रही थी और उन्हें वहां समाचार चैनल, फोटाग्राफर और लोगों की मौजूदगी के चलते संकोच हो रहा था. हमने पाद मापने के लिए एक विशेष उपकरण बनाने के लिए एक कंपनी से भी सम्पर्क किया था.

प्रतियोगिता के असफल होने के बावजूद संगोई ने कहा कि उनकी योजना अगली ऐसी प्रतियोगिता मुंबई में आयोजित करने की है. उन्होंने कहा कि वहां पर चैंबर मुहैया कराये जायेंगे, जिससे प्रतियोगी दर्शकों की नजर से दूर रहेंगे. उन्होंने बताया कि मंच पर पहुंचने वाले तीन प्रतियोगियों में बारडोली के सुशील जैन, पाटण के अल्केश पंड्या और सूरत के विष्णु हेदा शामिल थे.

Exit mobile version