नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वीके ताहिलरमानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने 6 सितंबर को अपना इस्तीफा दिया था.

यहां चर्चा कर दें कि 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की कलीजियम ने जस्टिस ताहिलरमानी को मेघालय हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी जिससे वह नाराज चल रहीं थीं.

राष्ट्रपति द्वारा चीफ जस्टिस वीके ताहिलरमानी के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद जस्टिस विनीत कोठारी को मद्रास हाई कोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त करने का काम किया गया है.