केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, वाहन कबाड़ नीति पर जल्द होगा फैसला, कानून के विरोध की वजह समझ से बाहर

नयी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल प्रस्तावित वाहन कबाड़ नीति पर जल्द फैसला करेगा. गडकरी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने प्रस्तावित नीति के बारे में कैबिनेट नोट को मंजूरी दे दी है. इसे वित्त मंत्रालय की भी मंजूरी मिल गयी है. गडकरी ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 10:39 PM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल प्रस्तावित वाहन कबाड़ नीति पर जल्द फैसला करेगा. गडकरी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने प्रस्तावित नीति के बारे में कैबिनेट नोट को मंजूरी दे दी है. इसे वित्त मंत्रालय की भी मंजूरी मिल गयी है. गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि मैंने पुराने वाहनों को कबाड़ करने की नीति पर कैबिनेट नोट की फाइल पर दस्तखत कर दिये हैं. वित्त मंत्रालय ने भी इस नोट को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने कहा कि इस नोट को अब संबंधित मंत्रालयों के पास भेजा जायेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द इस पर फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यह नीति दोपहिया और तिपहिया सहित सभी वाहनों पर लागू होगी. गडकरी ने एक बार फिर दोहराया कि मोटर वाहन कानून के नये प्रावधानों का मकसद जुर्माना जुटाना नहीं, बल्कि दुर्घटनाओं को रोकना है.

उन्होंने कहा कि संशोधित मोटर वाहन कानून के विरोध की वजह समझ से परे है। उनकी यह टिप्पणी गुरुवार को इस नये कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में ट्रांसपोर्टरों, टैक्सी और तिपहिया की हड़ताल के मद्देनजर आयी है. गडकरी ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली के चालक इस कानून का विरोध क्यों कर रहे हैं. जो चालक यातायात नियमों का पालन करते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. यह कानून उनका जीवन बचाने के लिए लाया गया है.

Exit mobile version