अब भारत में नहीं रह सकेगी तस्लीमा, रेजीडेंट वीजा रद्द
कोलकाताः आज सरकार ने चर्चित लेखिका तस्लीमा नसरीन के भारत में रहने का रेजीडेंट वीजा रद्द कर दिया है. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन 2004 से भारत में रेजीडेंट परमिट पर है. अब यह परमिट रद्द कर दिया गया है.हालांकि तस्लीमा को दो महीने का टूरिस्ट वीजा दिया गया है. अब इस दो महीने का समय […]
कोलकाताः आज सरकार ने चर्चित लेखिका तस्लीमा नसरीन के भारत में रहने का रेजीडेंट वीजा रद्द कर दिया है. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन 2004 से भारत में रेजीडेंट परमिट पर है. अब यह परमिट रद्द कर दिया गया है.हालांकि तस्लीमा को दो महीने का टूरिस्ट वीजा दिया गया है. अब इस दो महीने का समय समाप्त होने के बाद तस्लीमा को भारत छोडना पड़ सकता है.
तसलीमा नसरीन एक बांग्लादेशी लेखिका हैं जो नारीवाद से संबंधित विषयों पर अपनी प्रगतिशील विचारों के लिये चर्चित और विवादित रही हैं. बांग्लादेश में उनपर जारी फ़तवे की वजह से आजकल वे भारत में निर्वासन की ज़िंदगी बिता रही हैं.
कोलकाता में निर्वास के दौरान विरोध के बाद उन्हें कुछ समय के लिये दिल्ली और उसके बाद फिर स्वीडन में भी समय बिताना पड़ा है लेकिन इसके बाद जनवरी 2010 में वे भारत लौट आईं. उन्होंने भारत में स्थाई नागरिकता के लिये आवेदन दिया था लेकिन भारत सरकार ने उस पर कोई निर्णय नहीं लिया.