काठमांडू: नेपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के लिये विशेष सुरक्षा इंतजाम कर रहा है. मोदी की इस यात्रा से पहले भारतीय कमांडो का एक दल सुरक्षा की तैयारियों का निरीक्षण करने नेपाल पहुंच सकता है.
मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के आमंत्रण पर 3 अगस्त को दो-दिवसीय यात्र पर काठमांडो पहुंचने वाले हैं. कोई भारतीय प्रधानमंत्री 17 साल के अंतराल के बाद नेपाल यात्रा पर जा रहा है.
गृहमंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद ढकाल ने कहा, प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेपाल की सेना के जवानों, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों, नेपाल पुलिस और राष्ट्रीय जांच ब्यूरो के कर्मचारियों को लगाया जाएगा.
भारतीय कमांडो का एक दल शनिवार को नेपाल पहुंच सकता है और नेपाली सुरक्षाकर्मी सुरक्षा को बढाने के लिए भारतीय सुरक्षा दल के साथ समन्वय करेंगे.
नेपाल को है मोदी की यात्रा से बेहतर परिणाम की उम्मीद
नेपाल के वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री सुनील बहादुर थापा ने प्रेट्र से कहा कि हम उनके स्वागत का इंतजार कर रहे है. उनका कहना है कि दोनों पडोसी देश मिल कर अपसी व्यापार और आर्थिक विकास को बढावा दे सकते हैं. मोदी की नेपाल यात्रा से नेपाल को लगता है इससे बेहतर परिणाम निकलेंगे.
उन्होंने कहा कि मोदी ने आर्थिक विकास का एक नया सिद्धांत दिया है और भारत तथा दक्षेस देश उनकी प्राथमिकताओं में सबसे उपर हैं.
थापा ने कहा हमारा मानना है कि भारत और नेपाल आर्थिक वृद्धि और विकास के लिए मिलकर काम कर सकते हैं और व्यापार एवं आर्थिक प्रणाली को और सुविधाजनक बना सकते हैं. थापा ने कहा कि मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढाने का समझौता हो सकता है.
नेपाल के मंत्री ने यह भी कहा कि नेपाल के कारोबारी भारतीय बाजार में अपने लिए और आसानी से प्रवेश की सुविधा चाहते हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली के कल हुई मुलाकात के दौरान थापा ने भारत में नेताओं के सामानों पर कर का मामला भी उठाया था.
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2013-14 के दौरान बढकर 4.11 अरब डालर हो गया जो 2012-13 में 3.63 अरब डालर था. व्यापार अंतराल भारत के पक्ष में है. थापा ने कहा कि व्यापार और निवेश आगे बढाने के लिए दोनों पक्ष बिजली, बुनियादी ढांचा और सेवा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढा सकते हैं.