कांगो: 6 दिन से लापता लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी का शव मिला, जांच जारी
नयी दिल्ली: मध्य अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगों में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी का शव मिल गया है. गौरव सोलंकी शनिवार की दोपहर को उस समय लापता हो गए थे जब वो किवु झील में कायाकिंग ट्रिप के लिए गए थे. उनका शव यहां […]
नयी दिल्ली: मध्य अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगों में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी का शव मिल गया है. गौरव सोलंकी शनिवार की दोपहर को उस समय लापता हो गए थे जब वो किवु झील में कायाकिंग ट्रिप के लिए गए थे.
उनका शव यहां स्थित चेगेरा द्वीप के किवु लेक के अंदर मिला. सोलंकी8 सितंबर को गोमा के पास चेगेरा द्वीप के पास कीवु लेक में कयाकिंग करने गए थे.
गुरूवार को मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का शव
बता दें कि लेफ्टिनेंट कर्नल का शव गुरूवार की दोपहर तकरीबन 11 बजे मिला. उनकी तलाश में कई हेलिकॉप्टरों और स्पीड बोट को लगाया गया था. इस दौरान गहन तलाशी अभियान चलाया गया तब जाकर भारतीय दल को कामयाबी मिली.
जानकारी के मुताबिक गौरव सोलंकी कांगो में यूएन शांति मिशन के तहत मिलिट्री स्टाफ ऑफिसर के तौर पर तैनात थे. उनका काम खत्म हो गया था और वे कुछ ही दिनों में भारत वापस आकर अपनी रेजिमेंट को ज्वॉइन करने वाले थे.
किवु झील में कायाकिंग ट्रिप पर गए थे सोलंकी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी अपने साथियों सहित किवु झील में कायाकिंग ट्रिप के लिए गए थे. ट्रिप के बाद सभी लोग कैंप में वापस लौट आए लेकिन गौरव सोलंकी की कुछ पता नहीं चला. इसके बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी. फिलहाल घटना के कारणों को पता नहीं चल सका है.
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटनावश डूबने से उनकी मौत हुई होगी.