ISI से भाजपा को फंड के दावे पर फिर बोले दिग्विजय कहा- कमलनाथ और सोनिया जी लड़ें लड़ाई

भोपालः कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोप के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा था कि आईएसआई से भाजपा और बजरंग दल पैसा लेती है. हालंकि बाद में उन्होंने खुद ही कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 1:11 PM
an image

भोपालः कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोप के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा था कि आईएसआई से भाजपा और बजरंग दल पैसा लेती है. हालंकि बाद में उन्होंने खुद ही कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया.

अब शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने कहा कि मेरी लड़ाई देश की विविधता में एकता को बचाए रखने की है. उन्होंने कहा कि जब आईटी सेल के सदस्य ध्रुव सक्सेना और बजरंग दल के बलराम सिंह को 2017 में एसटीएफ ने आईएसआई से पैसे लेते हुए पकड़ा था, लेकिन तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार ने न तो उन पर एनएसए लगाया और न ही उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई की. तभी से मेरी लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि भविष्य की लड़ाई अब मैं कमलनाथ और सोनिया जी पर छोड़ता हूं.

Exit mobile version