नयी दिल्‍ली: कृषि अनुसांधान केंद्र(आई सी ए आर) के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विज्ञान से काफी तरक्‍की हुई है. मोदी ने कहा कि कृषि से देश की विकास जुड़ी हुई है. इस लिए कृषि में विज्ञान की जरूरत को समझना होगा.

उन्‍होंने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि केंद्र का अपना रेडियो केंद्र होना चाहिए. कृषि पर आधारित रेडियो की शुरुआत होनी चाहिए. इस दौरान उन्‍होंने पानी की समस्‍या पर भी लोगों का ध्‍यान केंद्रित किया. मोदी ने कहा कि पानी की समस्‍या अभी पूरे विश्व के सामने है. उन्‍होंने एक बूंद भी पानी बरबाद नहीं करने का आग्रह किया.