नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोगों को ईद की बधाई दी. मोदी ने कहा कि यह त्यौहार देश में शांति, एकता और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करेगा.प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ईद उल फितर की बधाई. यह पवित्र दिवस हमारे देशभर में शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करे.

पवित्र माह रमजान के पूर्ण होने के अवसर का प्रतीक ईद उल फितर आज देशभर में मनाया जा रहा है. इस्लामी कैलेंडर का नौंवा पवित्र माह रमजान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रोजे रखकर मनाया जाता है. वे इस दौरान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक अन्न जल से दूर रहते हैं और यह ईद उल फितर के मौके पर पूर्ण होता है.

* सोनिया ने दी ईद की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. पार्टी ने एक संदेश में कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामना संदेश दिया.