प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर फंसे शशि थरूर, केरल कांग्रेस ने भेजा नोटिस
तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस पार्टी भले ही पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करती हो, उसके नेताओं के सुर बदल रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. लेकिन केरल कांग्रेस को थरूर का यह बयान पसंद नहीं आया. केरल कांग्रेस के […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019_8largeimg27_Aug_2019_142500672.jpg)
तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस पार्टी भले ही पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करती हो, उसके नेताओं के सुर बदल रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. लेकिन केरल कांग्रेस को थरूर का यह बयान पसंद नहीं आया.
केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि मैं इस संबंध में थरूर से बात करूंगा और उनसे बयान के बारे में पूछूंगा. फिलहाल, थरूर विदेश में हैं. पार्टी उनके स्पष्टीकरण के आधार पर कार्रवाई करेगी.
Kerala Congress President Mullappally Ramachandran in Kannur: We will seek an explanation from Shashi Tharoor for praising Prime Minister Narendra Modi. The future course of action will be decided based on his explanation. pic.twitter.com/k06JoXjbjO
— ANI (@ANI) August 27, 2019