शाह ने कहा,मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षो में भारत एक सफल राष्ट्र बनेगा
नयी दिल्ली: चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार रहने का आह्वान करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले 10 वर्षों में भारत एक सफल और शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा. भाजपा की महिला मोर्चा कार्यकारिणी को […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2014_7largeimg227_Jul_2014_103439050.jpeg)
नयी दिल्ली: चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार रहने का आह्वान करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले 10 वर्षों में भारत एक सफल और शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा.
भाजपा की महिला मोर्चा कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, हम सभी को एक लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढते रहना चाहिए और पार्टी एवं संगठन के लिए कार्य करते रहना चाहिए. छोटी मोटी परेशानियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हुए तन्मयता से अपने कार्य में लगे रहना चाहिए. आने वाले समय में चार राज्यों के चुनाव का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ताओं को इन चुनाव में पार्टी की जीत तय करने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सभी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना शुरु कर दिया है और आने वाले 10 वर्षों में हम देश को एक सफल और शक्तिशाली राष्ट्र के रुप में देखेंगे. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार और जनता के बीच संगठन सेतु का काम करता है.
सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना संगठन का काम है. क्योंकि अब हमारी पार्टी सत्ता में है, ऐसे में महिला मोर्चा यह काम बहुत अच्छी तरह से कर सकता है. उन्होंने कहा कि जब एक पुरुष किसी विचारधारा को अपनाता है तब केवल वही उस विचारधारा से जुडता है लेकिन जब एक महिला किसी विचारधारा को अपनाती है तब पूरा परिवार उससे जुडता है.