पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जम्मू : पाकिस्तान ने शनिवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.पाकिस्तान द्वारा किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान के शहीद होने की खबर है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया […]
जम्मू : पाकिस्तान ने शनिवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.पाकिस्तान द्वारा किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान के शहीद होने की खबर है.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी नौशेरा सेक्टर में सुबह साढ़े छह बजे के आसपास की गयी. सीमा पर तैनात भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
अधिकारी ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी.
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के गोलीबारी की गयी जिसमें एक जवान शहीद हो गया. गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों में पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलाबारी में 10 महीने के एक बच्चे की जान चली गयी थी और कई नागरिक घायल हुए थे.