स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में ध्वजारोहण से पहले दो छात्र करंट से मरे

महीसागर : गुजरात के महीसागर जिले में बृहस्पतिवार को एक स्कूल में दसवीं कक्षा के दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस निरीक्षक एम वी कांत ने बताया कि घटना संतरामपुर तालुका के केनपुर गांव में एक सरकारी स्कूल में हुआ जहां स्वतंत्रता दिवस के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 6:06 PM
an image

महीसागर : गुजरात के महीसागर जिले में बृहस्पतिवार को एक स्कूल में दसवीं कक्षा के दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

पुलिस निरीक्षक एम वी कांत ने बताया कि घटना संतरामपुर तालुका के केनपुर गांव में एक सरकारी स्कूल में हुआ जहां स्वतंत्रता दिवस के लिए सुबह के समय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कांत ने कहा, चूंकि तिरंगा फहराने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला लोहे का खंभा स्कूल की छत पर पड़ा हुआ था. दोनों किशोर उसे लाने के लिए ऊपर गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने खंभा उठाया तो वह दुर्घटनावश छत पर बिजली के तार को छू गया.

उन्होंने कहा कि बिजली का करंट लगने से छात्र वहीं गिर गए. स्कूल कर्मचारी छात्रों को एक स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान दिलीप राणा (15) और गणपत वलवाई (15) के रूप में हुई है.

Exit mobile version