विशाखापट्टनमः समुद्री जहाज में लगी भीषण आग, जान बचाने को पानी में कूदे 29 क्रू मेंबर

आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में एक शिप में अचानक भीषण आग लग गई. घटना के वक्त जहाज पर 29 क्रू मेंबर सवार थे. जहाज को आग की लपटो में घिरा देख सभी क्रू मेंबर पानी में कूद पड़े. इनमें से 28 को भारतीय तटरक्षक बलों ने रेस्क्यू कर दिया है. जबकि एक क्रू मेंबर लापता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 2:41 PM
an image
आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में एक शिप में अचानक भीषण आग लग गई. घटना के वक्त जहाज पर 29 क्रू मेंबर सवार थे. जहाज को आग की लपटो में घिरा देख सभी क्रू मेंबर पानी में कूद पड़े.
इनमें से 28 को भारतीय तटरक्षक बलों ने रेस्क्यू कर दिया है. जबकि एक क्रू मेंबर लापता है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुई. आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
Exit mobile version