#Article370: घाटी के हालात पर बोले दिग्विजय सिंह- जल्दबाजी दिखाने से हम कश्मीर हार जाएंगे

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाकर उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले को लेकर कांग्रेसी नेताओं के बयानों में काफी विरोधाभास देखने को मिल रहा है. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसै नेताओं ने इस फैसले का समर्थन किया तो वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर अपनी असहमति व्यक्त की. जम्मू-कश्मीर से आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 9:54 AM
an image

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाकर उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले को लेकर कांग्रेसी नेताओं के बयानों में काफी विरोधाभास देखने को मिल रहा है. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसै नेताओं ने इस फैसले का समर्थन किया तो वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर अपनी असहमति व्यक्त की. जम्मू-कश्मीर से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने तो इसे लोकतंत्र की हत्या तक करार दिया.

अब मध्य-प्रदेश से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के फैसले पर अपनी राय दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार घाटी में हालात सामान्य होने का दावा कर रही है लेकिन हमें अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के संदर्भ में देखना चाहिए कि कश्मीर में वाकई क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर ये फैसला लेकर आग में हाथ डालने का काम किया है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता कश्मीर को बचाना है. उन्होने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल से इस मसले पर सावधान रहने की अपील करता हूं. उनका कहना है कि किसी भी तरह की जल्दीबाजी दिखाने से हम कश्मीर को हार जाएंगे.

Exit mobile version