श्रीनगर : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम और भारत-पाकिस्तान सीमा की स्थितियों के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया कि कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है, सशस्त्र बल हाई अलर्ट पर हैं और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत-पाक सीमा में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. दोनों देशों के बीच इस मसले पर उपजी तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान ने पहले तो इस्लामाबाद स्थित दूतावास में मौजूद भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से कहा कि वो वापस चले जाएं. वहीं दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से अपने राजदूत को वापस बुला लिया.

इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. साथ ही, पाकिस्तान की सरकार ने समझौता एक्सप्रेस सेवा को निलंबित करने का फैसला किया है.पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और भगवान करे कि किसी को पाकिस्तान जैसा पड़ोसी ना मिले.