हाइकोर्ट का सोनिया को नोटिस

लखनऊ: इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आम चुनाव में रायबरेली से जीत को चुनौती देनेवाली याचिका पर गुरुवार को नोटिस जारी किया. न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल अगली सुनवाई नौ सितंबर को करेंगे. याचिकाकर्ता राजेश सिंह का कहना है कि सोनिया भारतीय नागरिक नहीं हैं. इसलिए उनका चुनाव रद्द किया जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 7:40 AM
an image

लखनऊ: इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आम चुनाव में रायबरेली से जीत को चुनौती देनेवाली याचिका पर गुरुवार को नोटिस जारी किया. न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल अगली सुनवाई नौ सितंबर को करेंगे. याचिकाकर्ता राजेश सिंह का कहना है कि सोनिया भारतीय नागरिक नहीं हैं. इसलिए उनका चुनाव रद्द किया जाना चाहिए.

आरोप यह है कि सोनिया ने अभी तक इटली की नागरिकता नहीं छोडी और दूसरा यह कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी. जैन का कहना है कि ऐसा किया जाना कानून की भावना के खिलाफ है. ऐसे में सोनिया का रायबरेली क्षेत्र से निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिये.

Exit mobile version