कांग्रेस की बैठक 10 को, नये अध्यक्ष पर फैसले की उम्मीद

नयी दिल्ली : राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व संकट को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने 10 अगस्त को पार्टी की कार्य समिति की बैठक बुलायी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. माना जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस के नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 7:09 AM
नयी दिल्ली : राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व संकट को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने 10 अगस्त को पार्टी की कार्य समिति की बैठक बुलायी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
माना जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस के नये अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला हो सकता है. लोकसभा चुनाव के बाद 25 मई को राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी. इसके बाद से अगले अध्यक्ष को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं. पार्टी के नये अध्यक्ष को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे के नामों की चर्चा भी हुई. वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और शशि थरूर ने प्रियंका गांधी के नाम की पैरवी की है.
प्रियंका सबको एकजुट करने वाली ताकत होंगी : कर्ण सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कहा है कि प्रियंका गांधी पार्टी प्रमुख के रूप में सबको ‘एकजुट करने वाली ताकत’ होंगी. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा. सिंह ने कहा कि नेतृत्व मुद्दे पर निर्णय न होने से कांग्रेस को निश्चित रूप से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने आगाह किया कि आगे और नेतृत्वविहीन रहना पार्टी के लिए गंभीर रूप से हानिकारक होगा.
थरूर बोले- सीडब्ल्यूसी अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करे
सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले शशि थरूर ने रविवार को कहा कि इसे एक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए. फिर शीर्ष नेतृत्व के पदों के लिए आंतरिक चुनाव कराना चाहिए. यह सभी चिंताओं को दूर कर देगा. कहा कि जब हमने राहुल गांधी से बात की, उन्होंने कहा कि जवाबदेही की एक संस्कृति होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version