‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुंबई:एक मॉडल ने महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पर रेप का आरोप लगाया. जिसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी. सहायक पुलिस आयुक्त रमेश लोखारे ने कहा,‘पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील परासकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मॉडल ने शिकायत की थी कि परासकर ने उसका यौन उत्पीड़न किया.’
मॉडल ने आरोप लगाया है कि परासकर ने कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. इसमें एक बार होटल में हुआ उसके साथ यौन दुराचार भी शामिल है. परासकर कुछ समय पहले तक मुंबई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र) थे. फिलहाल वह पुलिस उपमहानिरीक्षक (सिविल राइट्स संरक्षण इकाई) हैं. इस आरोप के सिलसिले में परासकर से संपर्क नहीं हो सका.