श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में फारूक अब्दुल्ला से यह पूछताछ की गयी. जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है. घोटाले की आंच फारुक अब्दुल्ला तक पहुंची है.

इसी मामले में ईडी ने पूछताछ की. ईडी ने अपने चंडीगढ़ दफ्तर में दोपहर 12.30 बजे फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया. इससे पहले इसी केस में पिछले साल जनवरी में सीबीआई ने अब्दुल्ला से पूछताछ की थी.

इस मामले में जांच फिलहाल जारी है. बता दें कि साल 2015 में जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित 113 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सीबीआई को सौंपा था.