आज नेपाल जाएंगी सुषमा,23 वर्ष बाद होगी संयुक्त आयोग की बैठक

नयी दिल्ली: भारत और नेपाल 23 वर्ष के अंतराल के बाद महत्वपूर्ण राजनीतिक, सुरक्षा और सीमा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संयुक्त आयोग की बैठक करेंगे जिसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार को नेपाल जाएंगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यात्रा की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हमारा इरादा, प्रयास और उम्मीद यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 9:29 PM

नयी दिल्ली: भारत और नेपाल 23 वर्ष के अंतराल के बाद महत्वपूर्ण राजनीतिक, सुरक्षा और सीमा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संयुक्त आयोग की बैठक करेंगे जिसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार को नेपाल जाएंगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यात्रा की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हमारा इरादा, प्रयास और उम्मीद यह है कि विदेश मंत्री की यात्रा प्रधानमंत्री की नेपाल की जल्दी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगी.’’ सुषमा अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगी जिसमें नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोईराला शामिल हैं. सुषमा इसके साथ ही माओवादी नेता प्रचंड के साथ ही विभिन्न नेताओं से भी मुलाकात करेंगी.प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त आयोग बैठक के पांच समूह होंगे जिसमें राजनीति, सुरक्षा और सीमा मुद्दे, आर्थिक सहयोग और आधारभूत ढांचा, व्यापार और पारगमन, उर्जा और जल संसाधन एवं संस्कृति, शिक्षा और मीडिया शामिल है.

प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त आयोग के लिए जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे जिसमें उर्जा, जलसंसाधन, वाणिज्य, सडक परिवहन, रेलवे, मानव संसाधन विकास, संस्कृति के अलावा विदेश मंत्रालय और भारतीय सांस्कृति संबंध परिषद शामिल है.उन्होंने कहा कि संयुक्त आयोग की बैठक लंबे अंतराल के बाद हो रही है, भारत के पास नेपाल के साथ 25 द्विपक्षीय व्यवस्थाएं हैं जिसके तहत दोनों देश नियमित आधार पर बातचीत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर द्विपक्षीय व्यापार 4.7 अरब डालर का है और नेपाल में होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में से भारत की हिस्सेदारी 47 प्रतिशत है. भारत में करीब 60 लाख नेपाली श्रमिक हैं. प्रतिवर्ष तीन हजार नेपालियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

Next Article

Exit mobile version