अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले का खतरा,अलर्ट जारी

नयी दिल्‍ली : अमरनाथ यात्रा को लेकर खुफिया विभाग की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया विभाग के इस अलर्ट के बाद से यात्रियों में थोड़ी चिंता बढ़ गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 10:36 AM

नयी दिल्‍ली : अमरनाथ यात्रा को लेकर खुफिया विभाग की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया विभाग के इस अलर्ट के बाद से यात्रियों में थोड़ी चिंता बढ़ गयी है. खुद गृहमंत्रालय ने इस बात को मामने से इनकार नहीं किया है कि इस बार अमरनाथ यात्रा में आतंकी खतरा हो सकता है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में सासंद में लिखित बयान जारी कर कहा कि इस तरह की खुफिया जानकारी है कि आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना चुके हैं. ये खुफिया जानकारी सुरक्षा एजेंसियों और राज्य सरकार से भी साझा की गई है.

आतंकी खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रा को लेकर और सतर्क हो गयी है. केंद्र ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. फिलहाल अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में पैरामिलिट्री और जम्‍मू-कश्‍मीर की 112 कंपनियां सुरक्षा में तैनात हैं.

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही बालटाल में अमरनाथ यात्रा के दौरान जोरदार हिंसा की घटना हुई थी. इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा था कि मैं मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए कहना चाहता हूं कि वे गुजरात दंगा तो भूल गये होंगे,लेकिन मुजफ्फरनगर तो याद होगा. इस मामले में जोरदार हंगामा भी हुआ था.

Next Article

Exit mobile version