नयी दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, और उधम सिंह नगर में अगले 24 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी राज्यों सहित दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्र-प्रदेश, केरल और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार और लक्षदीप में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं अगले 3-4 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कम बारिश होने की संभावना है.

इधर कुछ राज्यों से भारी बारिश और बाढ़ की भयावह तस्वीरें सामने आई है. मुरादाबाद में भारी बारिश के बीच मकान ढह गया जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

दूसरी तस्वीर उत्तराखंड से आयी है जहां भारी बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से ऋषिकेश-हरिद्वार हाइवे बंद हो गया. फिलहाल यहां रास्ता साफ करवाने का काम जारी है.

एक और तस्वीर आयी है पश्चिमी चंपारण से जहां बागहा गांव के स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ये लोग बाढ़ की वजह से उनके मकानों के पहुंचे नुकसान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा से भी एक तस्वीर सामने आई है जहां अगरतल्ला में स्थानीय लोगों को बाढ़ राहत कैंप में पहुंचाया गया है. यहां भी लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हालात खराब हैं.