मंजिल के करीब मंगल अंतरिक्षयान
चेन्नई:भारत का 450 करोड़ लागत वाला मंगल अंतरिक्षयान अपना सफर पूरा करने के करीब पहुंच गया है. यह अपना 80 फीसदी सफर पूरा कर चुका है. इसकी मंगल तक पहुंचने के निर्धारित समय सीमा 24 सितम्बर है.भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने आज बताया कि इस अंतरिक्ष यान ने अब तक 54 किलोमीटर से अधिक […]
चेन्नई:भारत का 450 करोड़ लागत वाला मंगल अंतरिक्षयान अपना सफर पूरा करने के करीब पहुंच गया है. यह अपना 80 फीसदी सफर पूरा कर चुका है. इसकी मंगल तक पहुंचने के निर्धारित समय सीमा 24 सितम्बर है.भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने आज बताया कि इस अंतरिक्ष यान ने अब तक 54 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली है.
इसरो ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर बताया कि, यह 80 फीसदी सफर पूरा करने के काफी करीब है. मंगलयान मिशन और इसके अंतरिक्ष उपकरणों की स्थिति काफी अच्छी है. अंतरिक्ष एजेंसी ने बीते 11 जून को अंतरिक्षयान में उपकरण संबंधी दूसरा सुधार किया था। अंतरिक्षयान को उसकी यात्रा के क्रम में बनाए रखने के लिए बीच रास्ते में समय-समय पर तकनीकी गडबडियों सुधारा जाता है.
अगस्त में एक और सुधार किया जाएगा। करीब 450 करोड रुपये की लागत वाले इस मंगल मिशन का प्रक्षेपण पिछले साल पांच नवंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया गया था.इस मिशन का मकसद वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह के बारे बेहतर ढंग से अनुसंधान करने के अवसर उपलब्ध कराना है.