16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:24 am
16.1 C
Ranchi
HomeNationalगुजरात : तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को मारी टक्‍कर,...

गुजरात : तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को मारी टक्‍कर, 3 बच्चों समेत 11 की मौत

- Advertisment -

भुज : गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं और तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भुज तालुका में मनकुवा गांव के पास भुज-नखातराना राजमार्ग पर हुए हादसे में छह अन्य घायल हो गए.

हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश के दौरान एक ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि भुज में एक मंदिर में दर्शन के बाद पीड़ित अपने घर लौट रहे थे. इनमें से अधिकतर मूल रूप से निकटवर्ती मध्य प्रदेश के निवासी थे.

मनकुवा पुलिस थाने के निरीक्षक वाई बी राना ने कहा,पीड़ित जहां लखपत के निकट माता नो मध के मंदिर में दर्शन के बाद भुज लौट रहे थे वहीं ट्रक लखपत की तरफ जा रहा था.

उन्होंने कहा, इस हादसे में पांच पुरुष, तीन महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि छह अन्य जख्मी हो गए. वे सभी ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल पर सफर कर रहे थे. ये लोग मध्यप्रदेश के दिहाड़ी मजदूर थे. राना ने कहा, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.

भुज : गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं और तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भुज तालुका में मनकुवा गांव के पास भुज-नखातराना राजमार्ग पर हुए हादसे में छह अन्य घायल हो गए.

हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश के दौरान एक ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि भुज में एक मंदिर में दर्शन के बाद पीड़ित अपने घर लौट रहे थे. इनमें से अधिकतर मूल रूप से निकटवर्ती मध्य प्रदेश के निवासी थे.

मनकुवा पुलिस थाने के निरीक्षक वाई बी राना ने कहा,पीड़ित जहां लखपत के निकट माता नो मध के मंदिर में दर्शन के बाद भुज लौट रहे थे वहीं ट्रक लखपत की तरफ जा रहा था.

उन्होंने कहा, इस हादसे में पांच पुरुष, तीन महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि छह अन्य जख्मी हो गए. वे सभी ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल पर सफर कर रहे थे. ये लोग मध्यप्रदेश के दिहाड़ी मजदूर थे. राना ने कहा, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें