महाराष्ट्र : छह साल की बच्ची से छेड़खानी करने वाले चौकीदार को नंगा कर रोड पर घुमाया
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में एक रिहाइशी परिसर के चौकीदार को छह साल की बच्ची से छेड़खानी करने के बाद उसकी निर्वस्त्र परेड करायी गयी. पुलिस ने सोमवार को बताया घटना बोलिंज में रविवार रात हुई. भीड़ ने 22 वर्षीय आरोपी को जमकर पीटा. इसमें कई महिलाएं भी थीं. अरनाला […]
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में एक रिहाइशी परिसर के चौकीदार को छह साल की बच्ची से छेड़खानी करने के बाद उसकी निर्वस्त्र परेड करायी गयी. पुलिस ने सोमवार को बताया घटना बोलिंज में रविवार रात हुई. भीड़ ने 22 वर्षीय आरोपी को जमकर पीटा. इसमें कई महिलाएं भी थीं.
अरनाला थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अप्पर साहेब लेंगरे ने बताया, ‘चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने धारा 354 (मर्यादा भंग करने) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.’
उन्होंने बताया, ‘पीड़िता की मां ने शिकायत की थी कि बच्ची शनिवार को शाम छह बजे जब ट्यूशन से लौटी तो चौकीदार ने उसे गलत तरीके से छूआ. रविवार को पुलिस से संपर्क किया गया.’ उन्होंने बताया कि चौकीदार से मारपीट के संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.