मुंबई: झारखंड के सरायकेला खरसावां में जून महीने में सुर्खियों में रहा तबरेज अंसारी का मुद्दा एकबार फिर गर्मा गया है. मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने टिक-टॉक सेलिब्रिटी हसनैन खान सहित कुछ अन्य लोगों पर तबरेज अंसारी से जुड़ा विवादास्पद वीडियो और डायलॉग शेयर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस की छानबीन जारी है.

इस वीडियो में हसनैन खान समेत कुछ युवा तबरेज अंसारी से जुड़े मामले को लेकर एक वीडियो में भड़काऊ बातें कह रहे हैं. साइबर सेल ने इस मामले को लेकर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. संबंधित वीडियो को टिकटॉक से भी हटा दिया गया है. इतना ही नहीं वीडियो में दिख रहे यूजर्स का अकाउंट भी टिकटॉक ने डिलीट कर दिया है.