तृणमूल सदस्यों ने राज्यसभा में किया कार्यवाही का बहिष्कार

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश पर विरोध जताते हुए राज्यसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गये. शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के विनिवेश का मुद्दा उठाना चाहा. सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 2:45 PM
an image

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश पर विरोध जताते हुए राज्यसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गये. शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के विनिवेश का मुद्दा उठाना चाहा. सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसकी अनुमति नहीं दी.

इसे भी पढ़ें : शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मोर्चे पर झारखंड सरकार को करनी होगी मेहनत, आर्थिक सर्वेक्षण ने पेश की भयावह तस्वीर

नायडू ने कहा कि मुद्दे उठाने की एक प्रक्रिया होती है और वह किसी तरह के दबाव में नहीं आयेंगे. उन्होंने कहा कि अगर समय बचेगा, तब वह तृणमूल सदस्यों को उनका मुद्दा उठाने की अनुमति देंगे. इसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने अपना मुद्दा उठाना चाहा. तब सभापति ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जायेगा. इस पर तृणमूल सदस्य अपने स्थान से उठ कर आगे आ गए और नारे लगाने लगे.

इसे भी पढ़ें : झारखंड का विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला 17 से, सवा सौ साल बाद बन रहे कई संयोग…

शून्यकाल के बाद जब प्रश्नकाल शुरू हुआ, तब तृणमूल सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया. लेकिन, सभापति ने कहा कि सदन में अभी व्यवस्था नहीं है. सभापति ने तृणमूल सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने को कहा. तृणमूल सदस्य अपने स्थानों पर आ गये. सुखेंदु शेखर राय ने दूसरी बार व्यवस्था का प्रश्न उठाने की अनुमति मांगी. लेकिन, सभापति ने इन्कार कर दिया. इस पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गये.

Exit mobile version