PM Modi ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 118वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. मोदी ने मुखर्जी को महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 11:59 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 118वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा.

मोदी ने मुखर्जी को महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर एक वीडियो भी साझा किया. भारतीय जन संघ के नेता का जन्म 6 जुलाई, 1901 को हुआ था. कश्मीर नीति पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से उनके गहरे मतभेद थे.

Exit mobile version