नयी दिल्ली : सरकार ने आज नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को दो साल का सेवा विस्तार दिये जाने की घोषणा की. यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय की ओर से दी गयी है. साथ ही आईपीएस सामंत कुमार गोयल को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का सचिव बनाया गया है, जबकि आईपीएस अरविंद कुमार इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर होंगे.

अमिताभ कांत नीति आयोग के पहले सीईओ हैं और वे 29 दिसंबर 2015 से इस पद पर हैं. वहीं सामंत कुमार गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के दूसरे सबसे सीनियर अधिकारी थे, उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक की प्लानिंग में अहम भूमिका निभायी थी, जबकि अरविंद कुमार 1991 से आईबी के साथ हैं.