चंडीगढ़: चंडीगढ़ से एक वीडियो सामने आया है, जो वायरल होता जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की एक आदमी को रड से मारती नजर आ रही है. घटना ट्रिब्यून चौक की है. लड़की ने यह हरकत तब की जब दोनों की कार टकराई.

लड़की की इस हरकत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट के सामने पेश भी किया गया था. उसपर आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.