रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दी जानकारी, सेना में 45 हजार से अधिक पद रिक्त

नयी दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि सेना में 45 हजार से अधिक पद रिक्त हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा को बताया कि एक जनवरी, 2019 की स्थिति के अनुसार सेना में कुल 45,634 पद रिक्त हैं. इनमें सेकंड लेफ्टिनेंट से ऊपर के रैंक के 7,399 पद शामिल हैं. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 6:00 PM
an image

नयी दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि सेना में 45 हजार से अधिक पद रिक्त हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा को बताया कि एक जनवरी, 2019 की स्थिति के अनुसार सेना में कुल 45,634 पद रिक्त हैं. इनमें सेकंड लेफ्टिनेंट से ऊपर के रैंक के 7,399 पद शामिल हैं.

इसे भी देखें : सेना में भर्ती एक अप्रैल से, 1000 पदों के लिए होगी भर्ती, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

गृहमंत्री सिंह ने बताया कि इन रिक्तियों का कारण समय समय पर पदों में वृद्धि, कठिन चयन प्रक्रिया, सर्विस करियर में शामिल उच्च जोखिम स्थितियों के साथ-साथ कठिन सेवा परिस्थितियां और प्रशिक्षण की गुणवत्ता से समझौता किये बिना, सीमित प्रशिक्षण आदि हैं. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सेना में भर्ती एक निरंतर प्रक्रिया है तथा प्रशिक्षण पूरा करने वाले रंगरूटों के माध्यम से इन रिक्तियों को भरा जाता है.

सिंह ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान सेना में भर्ती की अधिसूचनाओं सहित प्रचार आदि पर 794.53 लाख रूपये खर्च किये गये. इसमें से साल 2016-17 में 378.87 लाख रुपये, 2017-18 में 199.47 लाख रुपये और 2018-19 में 216.19 लाख रुपये खर्च किये गये.

Exit mobile version