मोदी की सुनामी में सब बह गया, खुशी की बात है हम जिंदा रह गये : सलमान खुर्शीद

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने स्‍वीकार कर लिया है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सुनामी चली थी. उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज तो हम ये जानते हैं कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 10:33 PM
an image

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने स्‍वीकार कर लिया है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सुनामी चली थी. उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज तो हम ये जानते हैं कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया.

खुर्शीद ने कहा, आज तो हम यही जानते हैं, चुनाव हुआ और चुनाव में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता इतनी थी की उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया. लेकिन एक अच्‍छी बात है कि सुनामी आया, उसने सब कुछ बहा दिया, लेकिन कम से कम हम जिंदा रहे और आपसे बात तो कर सकते हैं.

गौरतलब हो मौजूदा लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 353 सीटों पर कब्‍जा किया, जिसमें भाजपा ने अकेले अपने दम पर 303 सीटें जीतीं और प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा सत्ता में वापसी की. फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद 2009 में सांसद बने थे, उसके बाद वहां से उन्‍हें लगातार 2014 और 2019 में करारी हार का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version