कुल्लू में बस गहरे नाले में गिरी, 27 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के बृहस्पतिवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य लोग घायल हो गए.इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा, कुल्लू में हुए बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 8:46 PM
an image

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के बृहस्पतिवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य लोग घायल हो गए.इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है.

उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा, कुल्लू में हुए बस हादसे से मैं बुरी तरह दुखी हूं. दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है जो आवश्यक है.

कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि निजी बस जिले की बंजर तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई. बस का पंजीकरण नंबर एचपी 66-7065 है. उन्होंने बताया कि बस गड़ गुशानी जा रही थी.

Exit mobile version